कोच्चि, अक्टूबर 18 -- केरल हाई कोर्ट ने शुक्रवार को संकेत दिया कि वह मलयालम फिल्म 'हाल' को स्वयं देखेगा ताकि यह तय किया जा सके कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) द्वारा सुझाए गए कुछ दृश्यों में कटौती या संशोधन की मांग उचित है या नहीं। फिल्म 'हाल' में अभिनेता शेन निगम ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह एक अंतरधार्मिक प्रेम कहानी पर आधारित है- जिसमें एक मुस्लिम युवक और एक ईसाई युवती के बीच प्रेम प्रसंग दिखाया गया है। सीबीएफसी ने फिल्म को 'A' (केवल वयस्कों के लिए) सर्टिफिकेट देने की सिफारिश की है, लेकिन इसके साथ ही कई संशोधन भी सुझाए हैं।सीबीएफसी ने सुझाए संशोधनएक नर्सिंग संस्थान- होली एंजेल्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग का नाम ब्लर करना।किरदारों को बीफ बिरयानी खाते हुए दिखाया गया है। उस सीन को हटाना।एक गाने में अभिनेत्री अपनी पहचान छिपाने के लिए ब...