सहारनपुर, मई 11 -- बीफार्मा में एडमिशन कराने का झांसा देकर एक व्यक्ति से दो लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। नन्हेड़ा बुड्ढाखेड़ा निवासी अल्ताफ का कहना है कि करीब तीन वर्ष पूर्व पांडोली निवासी एक युवक संपर्क में आया, जिसने बताया कि मिर्जापुर स्थित यूनिवर्सिटी में उसका संपर्क है यदि वह अपने पुत्र का एडमिशन वहां करना चाहता है तो दो लाख रुपये दे दो, इसके बाद केवल परीक्षा देने ही जाना है। जिस पर अल्ताफ ने लालच में आकर बेटे आजम का एडमिशन कराने को दो लाख रुपये दे दिए। एक वर्ष बाद जब आजम परीक्षा देने गया तो पता चला कि वहां उसका एडमिशन ही नहीं है और उसके साथ धोखा हुआ है। आरोप है कि अब युवक रुपये वापस देने में आनाकानी करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है। अल्ताफ ने पुलिस को तहरीर देकर युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मा...