पौड़ी, अगस्त 30 -- देवभूमि ग्रेजुएट फार्मासिस्ट संगठन ने फार्मेसी सेवा नियमावली में संशोधन नहीं किए जाने व बीफार्मा डिग्री धारकों को फार्मासिस्ट के पद पर नियुक्ति नहीं देने पर कड़ी नाराजगी जताई है। संगठन की बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार फार्मेसी सेवा नियमावली में संशोधन नहीं कर रही है और नाही बीफार्मा डिग्री धारकों को फार्मासिस्ट के पद पर नियुक्ति दे रही है। शनिवार को संगठन की ऑनलाइन बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि कोर्ट ने सरकार को फार्मेसी सेवा नियमाली में संशोधन करते हुए बीफार्मा डिग्री धारकों को नियुक्ति देने के आदेश दिए थे लेकिन सरकार ने अभी तक कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं किया है। जिससे बार-बार फार्मासिस्ट पद की भर्ती प्रक्रिया में बीफार्मा डिग्री धारकों का चयन नहीं हो पा रहा है। कहा कि राज्य ...