हिन्दुस्तान संवाददाता, सितम्बर 20 -- यूपी में आगरा के फतेहाबाद में प्रेमिका और अपने शौक पूरे करने के लिए बी-फार्मा पास युवक अपराध की राह पर चल पड़ा। पेट्रोल पंपों से ड्रमों में डीजल भरवाने के बाद फर्जी फोन पे रसीद दिखाकर ठगी करने का आरोपी शुक्रवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसके कब्जे से 75 हजार रुपये, 45 लीटर डीजल, मोबाइल और किराए पर ली गई स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की। सहायक पुलिस आयुक्त फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि 20 अगस्त को गंगा पेट्रोल पम्प नयापुरा पर काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी के चालक द्वारा 17 हजार रुपये का डीजल ड्रमों में भरवाया गया। फर्जी फोन पे पर पेमेंट की रसीद दिखाकर चला गया। सेल्समैन धर्मेंद्र कुमार निवासी (बसई अरेला) ने शाम को रुपयों का मिलान किया तो 17 हजार रुपये कम निकले। यह भी पढ़ें- 5-6 दिन तक कमरे में सड़ती ...