वाराणसी, मई 3 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। करीब तीन महीने से वेतन न मिलने से खफा सहकारी समिति कर्मचारियों ने शुक्रवार को काम ठप करने की चेतावनी दी। इस बाबत उन्होंने विकास भवन में सहायक आयुक्त और सहायक निबंधक (सहकारिता) महेश कुमार बंका को ज्ञापन भी सौंपा। साधन समिति सचिव परिषद के जिलाध्यक्ष ऋषि कुमार सिंह ने बताया कि बीपैक्स कर्मचारियों को उनके द्वारा किए गए व्यवसाय से प्राप्त मार्जिन से ही वेतन मिलता है। सरकार से वेतन के लिए एक रुपये नहीं मिलते। जबकि सचिव किसान हितों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कई विभाग हैं जो एक रुपये की आय नहीं करते और सरकार उनको अच्छा-खासा वेतन देती है लेकिन सचिवों को कमीशन से वेतन लेना पड़ता इसमें भी कई सचिव दो से चार समितियों में कार्य कर रहे हैं और मार्जिन भी बन रहा है लेकिन उन्हें वेतन नहीं म...