बोकारो, मई 18 -- बोकारो, प्रतिनिधि। विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गयी। सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने सिविल सर्जन कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में शामिल स्वास्थ्य कर्मी सिविल सर्जन कार्यालय से चलकर सेक्टर 1 राम मन्दिर चौक पहुंचे। इस मौक पर सीएस ने कहा कि जीवन शैली में बदलाव, गलत खानपान के चलते लोग उच्च रक्तचाप के शिकार हो रहे हैं। उच्च रक्तचाप के शिकार लोगों को नियमित जांच कराना चाहिए। साथ ही स्वस्थ आहार लें, व्यायाम करें, तनाव कम करें, नियमित योग करें। उच्च रक्तचाप के दौरान धुम्रपान व शराब के सेवन से बचना चाहिए। अत्याधिक सोडियम (नमक) का भी सेवन नहीं करना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में उच्च रक्तचाप की जांच की सुविधा उपलब्ध...