मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर। एनसीडी कार्यक्रम के तहत ओपीडी में आने वाले मरीजों की बीपी और शुगर की जांच नहीं करने पर जिला गैरसंचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. नवीन कुमार ने चार पीएचसी प्रभारियों को शोकॉज किया है। इनमें कांटी, मोतीपुर, मुशहरी और बोचहां के प्रभारी शामिल हैं। इन प्रभारियों को लिखे पत्र में कहा गया है कि इन लोगों ने मासिक लक्ष्य को पूरा नहीं किया है। पीएचसी प्रभारियों के अलावा इन पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधकों को भी शोकॉज किया गया है। इन सभी से 72 घंटों में जवाब मांगा गया है। मोतीपुर में 84 प्रतिशत, बोचहां में 92 प्रतिशत, मुशहरी में 96 प्रतिशत और कांटी में 71 प्रतिशत मरीजों की बीपी शुगर की जांच की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...