मुजफ्फरपुर, अगस्त 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर सहित सूबे के विभिन्न जिलों में खुले एनसीडी क्लीनिक ठप पड़े हैं। इनमें बीपी और शुगर के मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है। इस साल जुलाई तक राज्य के 18 जिलों में चलने वाले एनसीडी क्लीनिक से एक भी मरीज के इलाज की रिपोर्ट नहीं आई है। सिर्फ दो जिलों गया और औरंगाबाद में 20 प्रतिशत से अधिक बीपी-शुगर मरीजों की जांच की गई है। जिलों में सदर अस्पताल से लेकर पीएचसी में अलग से एनसीडी क्लीनिक की व्यवस्था की गई है। क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ सरिता शंकर का कहना है कि एनसीडी क्लीनिक में बीपी-शुगर की जांच क्यों नहीं हो रही है, इस बारे में जिलों के सीएस से जानकारी ली जाएगी। एनसीडी द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि सूबे के 9 जिलों में 10 फीसदी से कम क्लीनिक ने रिपोर्ट की है। राज्य के सभी ...