सिद्धार्थ, दिसम्बर 21 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। ठंड मौसम के चलते बीपी व सांस रोगियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में बीमारी से परेशान मरीज चिकित्सकीय सलाह ले रहे हैं। इसमें सर्दी, खांसी, बुखार वाले मरीज भी शामिल हैं। इसके अलाव फालिज वाले पीड़ित भी सलाह लेने पहुंच रहे हैं। इन सभी समस्याओं से पीड़ितों की संख्या दोगुनी हो गई है। चिकित्सक मौसम को देखते हुए सभी को सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में जनरल मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. गौरव दूबे बताते हैं कि ठंड का मौसम सभी उम्र के लिए खतरनाक है। तराई के क्षेत्र में काफी तेजी के साथ तापमान में गिरावट आया है। तापमान में आए गिरावट ने बीपी व सांस रोगियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दिया है। कड़क ठंड के चलते बीपी बढ़ने से फालिज मारने का खतरा बना रहता है। इस ब...