संतकबीरनगर, मई 17 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में अधिकतर लोग सही ढंग से ब्लड प्रेशर की जांच नहीं करते हैं। बीपी चेक करने वाली डिजिटल ब्लड प्रेशर मॉनिटर मशीन से लोग न सिर्फ गलत तरीके से बीपी की रीडिंग लेते हैं, बल्कि उसके बाद आई रीडिंग से परेशान भी होते हैं। इतना ही नहीं अप्रशिक्षित लोग ब्लड प्रेशर मशीन को चलाते हैं। मरीज की कब, किस दशा व चेक करते समय क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए इसके बारे में जानकारी नहीं रहती। जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है। गलत इलाज शुरू हो जा रहा है। आए दिन गलत रीडिंग को लेकर मरीज अस्पताल में परेशान रहते हैं। चौराहों पर झोलाछाप डाक्टरों की अज्ञानता का लोग शिकार हो रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार ब्लड प्रेशर चेक करते समय आवश्यक सावधानियों का पालन करना चाहिए। जांच करते समय मरीज के बैठने का तर...