खगडि़या, अगस्त 26 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मंडल आयोग के अध्यक्ष स्व. बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल (बीपी मंडल) की 107वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंडल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की। इसके बाद सामाजिक न्याय और पिछड़ा समाज आज और कल विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने अपने संबोधन में कहा कि बीपी मंडल सामाजिक न्याय के स्वप्नद्रष्टा, पिछड़ा वर्ग के मसीहा और मूक क्रांति के महानायक थे। मंडल कमीशन की रिपोर्ट उनके भीतर जल रही आक्रोश की ज्वाला का प्रस्फुटन थी। जिसने पिछड़े समाज के जीवन में उजाला और आत्मसम्मान की नई किरण जगाई। उन्होंने कहा कि आज म...