कटिहार, सितम्बर 1 -- कटिहार, एक संवाददाता। महामना बी.पी. मंडल जयंती धूमधाम से रविवार को मनाई गई। जयंती के मौके पर टाउन हॉल में एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन नई दिल्ली से आये नवीन कुमार, शंभू कुमार सिंह व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद अतिथियों व मौजूद लोगों ने बीपी मंडल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उनके पद चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। समारोह की अध्यक्षता और धन्यवाद ज्ञापन श्री कृष्ण आस्था मंच के अध्यक्ष ई. गिरीजा सिंह ने किया। बतौर मुख्य अतिथि नई दिल्ली से आये संपादक नवीन कुमार ने कहा कि बहुजनों को शिक्षा से वंचित रखने के प्रयास किए जा रहे हैं। सरकारी विद्यालय और विश्वविद्यालय बंद किए जा रहे हैं, ताकि बहुजन समाज के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त न कर सकें। हमें शिक्षा और जागरूकत...