सुपौल, अगस्त 26 -- सरायगढ़ निज संवाददाता शोभा भवन सरायगढ में सोमवार को छात्र राजद के बैनर तले बीपी मंडल के 107वे जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जयंती समारोह की अध्यक्षता छात्र राजद के जिला प्रभारी राणा कुमार ने की। जबकि मंच संचालक छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर विकास विमल ने की। इस मौके पर स्वर्गीय बीपी मंडल के तेल चत्रि पर फूलमाला चढ़कर पुष्पांजलि अर्पित किया। इसके बाद संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जयंती समारोह को संबोधित करते हुए राजद के राष्ट्रीय सचिव सह पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने कहा की मंडल कमीशन के अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल दलित शोषित पीड़ित एवं पिछड़ा वर्ग के मसीहा थे। वह जीवन पर्यंत तक संघर्ष करते रहे इसके बाद केंद्र सरकार द्वारा मंडल कमीशन लागू किया गया। उनके द्वारा ...