धनबाद, अगस्त 3 -- मैथन। डीवीडी मैथन बीपी नियोगी अस्पताल में शनिवार को पहली बार आधुनिक सुविधाओं से लैस एसी एंबुलेंस का शुभारंभ किया गया। परियोजना प्रमुख एसपी सिंह, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ यू कुमार, डॉ एस नंदी, डॉ एस गोस्वामी, सीएसआर मैनेजर डॉ के कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। एंबुलेंस को आधुनिक जीवनरक्षक उपकरणों से सुसज्जित किया गया है। मौके पर डॉ स्वाति बिस्वास देव, मेट्रोन एस सहा, टी कौर, निसीथ मुखर्जी, केसी मण्डल, प्रनमिता चंद्रा, देबाशीश दास, अनंतो महतो, तपन महतो, ब्रिज मोहन महतो आदि मौजूद थे। मैथन 02- हरी झंडी दिखाकर रवाना करते अतिथि।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...