मिर्जापुर, दिसम्बर 14 -- जमालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव के पास रविवार सुबह बीपी की जांच कराने जा रही महिला की हादसे में मौत हो गई। घने कोहरे के कारण बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई थी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। जमालपुर के चैनपुरा गांव निवासी 65 वर्षीय सुंदरावती देवी की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। गांव के ही शेरू ने वृद्धा को बाइक पर पीछे बैठाया और जफरपुरा गांव डॉक्टर के यहां बीपी जांच कराने के लिए निकले। जैसे ही हमीदपुर गांव भवानी माता मंदिर के सामने पहुंचे, तभी कोहरा होने के कारण सामने से आ रही दूसरी बाइक दिखाई नहीं पड़ी। जिससे बाइकों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में वृद्धा की चोट लगने से मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे शेरू जख्मी हो गए। मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग...