नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- भागती दौड़ती तनाव भरी जिंदगी में लाइफस्टाइल से जुड़ी कई समस्याएं व्यक्ति को अपना शिकार बना लेती हैं। सेहत से जुड़ी इन्हीं समस्याओं में हाई ब्लड प्रेशर का नाम भी शामिल है। हाई बीपी को अकसर हार्ट अटैक के एक छिपे हुए खतरे के रूप में देखा जाता है।आज दुनिया भर में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यह एक ऐसी गंभीर स्थिति है जिसमें हृदय की मांसपेशियों में रक्त की आपूर्ति रुकने से हृदय की कोशिकाएं मरने लगती हैं। शरीर में ब्लड प्रेशर का अत्यधिक बढ़ना हार्ट अटैक के खतरे को बढ़ा सकता है। जरूरत से ज्यादा ब्लड प्रेशर बढ़ने पर धमनियों पर दबाव बढ़ जाता है और वे क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। धमनियों के क्षतिग्रस्त होने से रक्त प्रवाह कम हो जाता है, जिससे हृदय की मांसपेशियों तक ऑक्सीजन और अन्य पोषक तत्वों की आपूर्ति ठीक से नहीं ह...