एटा, फरवरी 22 -- बीपी कम होने के कारण सांस अटक गई। गंभीर हालत में मेडिकल कालेज इमरजेंसी में लेकर परिजन पहुंचे। चिकित्सक ने महिला की जांच करने के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक के महिला को मृत घोषित करते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ब्लॉक सकीट क्षेत्र के गांव सेनाकलां निवासी 40 वर्षीय सुमन को बीती रात बीपी कम होने से सांस अटकने लगी। परिजन प्राइवेट चिकित्सक के लेकर पहुंचे लेकिन इलाज से भी हालत में सुधार नहीं हुआ। प्राइवेट चिकित्सक ने परिजनों से महिला को मेडिकल कालेज ले जाने को कह दिया। परिजन जब तक गंभीर हालत में महिला को लेकर मेडिकल कालेज इमरजेंसी पहुंचे। इमरजेंसी में चिकित्सक ने महिला को परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। महिला के साथ आये उसके देवर प्रशांत ने बताया कि भाभी की शुक्रवार देरशाम से हालत खराब होने लगी थी। प्राइवेट चि...