सीवान, अक्टूबर 8 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के उसरी बुजुर्ग स्थित बीपीजे आईटीआई कॉलेज में मंगलवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लक्ष्मी कांत पाठक, डॉ रंजन सिंह, गणेश, राजेश कुमार यादव आदि ने दीप प्रज्जवलित कर किया। वहीं संस्थान के निदेशक शम्भू नाथ पाठक ने बताया कि डीजीटी दिल्ली के निर्देश पर उत्तीर्ण छात्र -छात्राओं को सम्मानित किया गया । इस परीक्षा में कुल 15 प्रतिभागी छात्र - छात्राएं शामिल हुए। इसमें नीतीश कुमार प्रथम स्थान, विशाल कुमार द्वितीय व तृतीय स्थान इमदाद अली थे। वहीं सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथियों द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर दर्जनों छात्र, छात्राएं व उनके अभिभावक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...