पाकुड़, सितम्बर 16 -- लिट्टीपाड़ा। एसं प्रखंड के नवाडीह पंचायत अंतर्गत सांवलापुर गांव में मंगलवार को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक दास ने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत संचालित आम बागवानी का निरीक्षण किया। वही बीपीओ ने बताया कि यह बागवानी योजना चार्लेस मरांडी एवं छिता टुडू की जमीन पर एक एक एकड़ क्षेत्र में लगाया गया है। लाभुक के आम पौधों में एच-टेका लगाने का कार्य प्रगति पर पाया गया। साथ ही लाभुकों को बागवानी की साफ-सफाई बनाए रखने एवं पौधों के चारों ओर थाली बनाने का आवाश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर कनीय अभियंता नैयर आलम, रोजगार सेवक दिनेश साहा मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...