लखनऊ, अगस्त 25 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए कई कोर्सों की मेरिट सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही कोर्सों की काउंसलिंग तिथि भी निर्धारित हुई है। कोर्सों की मेरिट सूची विवि की वेबसाइट पर देख सकते हैं। पैरामेडिकल एवं रिहैबिलिटेशन साइंसेज संकाय के तहत संचालित कोर्स बीपीओ की काउंसलिंग 29 अगस्त को तय हुई है। इस संबंध में कोर्स के प्रवेश प्रभारी ने सूचना जारी करते हुए बताया कि अभ्यर्थियों को विवि में कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केंद्र के दूसरे तल क्लीनिकल मीटिंग रूम में बुलाया गया है। प्रोविजनली योग्य अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे से आवश्यक दस्तावेजों और प्रवेश शुल्क के साथ बुलाया गया है। प्रोविजनली सिलेक्टेड अभ्यर्थियों की दूसरी लिस्ट में यूपी, झारखंड, बिहार और दिल्ली...