बोकारो, जुलाई 19 -- बोकारो। बोकारो पब्लिक स्कूल में छात्र - छात्राओं के लिए वर्शा ऋतु के महत्व को उजागर करने के लिए रैनी डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्या डॉ सुधा शेखर ने किया। कार्यक्रम में छात्र - छात्राओं ने एकत्र होकर अपने साथ रेनकोट, रंगीन छतरियों के साथ रंग - बिरंगे कपड़ों में स्कूल पहुंचे। जिससे स्कूल परिसर में एक जीवंत और खुषनुमा माहौल बन गया। कार्यक्रम में माही झा, सोनी, नित्या, अदिति मंडल, स्वाति, प्रणय, आकर्शण, कुमारी कृति, शबाहत, अंशिका, सुषांत, रमन, रौनक हरि व आयुश शंकर ने बरसो रे मेघा - मेघा गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...