बोकारो, नवम्बर 13 -- बोकारो पब्लिक स्कूल के प्राइमरी सेक्षन में नैतिक मूल्यों पर आधारित स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्येश्य बच्चों में नैतिकता, सत्यनिश्ठा, ईमानदारी, करूणा और दूसरों के प्रति सम्मान जैसी जीवन मल्यवान गुणों को विकसित करना है। कार्यक्रम की शुरूआत प्राचार्य डॉ सुधा शेखर ने दीप प्रज्वलन के साथ की। दोनों ग्रुपों के विद्यार्थियों ने सरल और प्रेरणादायक कहानियां सुनाई जैसे सच बोलने का फल, ईमानदार लकड़हारा, मित्रता का महत्व आदि। प्राचार्य डॉ सुधा शेखर ने सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। मौके पर विद्यालय के निदेशक कैप्टेन आरसी यादव, विश्वजीत पाल, अर्चना सिंह, अमरजीत कौर, शुभम कुमार, शैली सिन्हा, मीनू कुमारी, रूपा दासगुप्ता आदि शिक्षक शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...