गोपालगंज, मई 6 -- - व्यवसायिक पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए 10 मई तक होगा आवेदन गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में नामांकन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है। नामांकन को लेकर कॉलेज में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों की सूची कॉलेजवार जेपीयू की ओर से जारी किया गया है। जिसमें गोपालगंज जिले के दो कॉलेज शामिल हैं। जारी सूची के अनुसार गोपेश्वर कॉलेज हथुआ में कुल पाठ्यक्रम को शामिल किया गया है। जिसमें स्नातक में मास कम्युनिकेशन, फंक्शनल हिंदी तथा अंग्रेजी, इंवायरमेंटल साइंस, कम्यूनिकेटिव अंग्रेजी, एडवरटाइजिंग सेल्स प्रमोशन और सेल्स मैनेजमेंट, इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी तथा बायोटेक्नोलॉजी में स्नातक का पाठ्यक्रम शामिल है। इसी प्रकार बीपीएस कॉलेज भोरे में स्नातक में मास कम्यूनिकेशन, फंक्शनल ह...