गोपालगंज, अगस्त 28 -- कॉलेज में 26.89 करोड़ की राशि से बनेगा नया सुसज्जित विज्ञान भवन नए भवन में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी की होगी प्रयोगशाला भोरे, एक संवाददाता। बीपीएस कॉलेज भोरे में स्नातक स्तर पर विज्ञान की पढ़ाई शुरू करने की प्रक्रिया के बीच नए आधुनिक एवं सुसज्जित विज्ञान भवन के निर्माण के लिए निविदा भी निकल गई है। नए विज्ञान भवन का निर्माण 26.89 करोड़ रुपये की लागत से होगा। निविदा में शामिल होने के लिए 10 से 16 सितंबर तक आवेदन जमा किया जा सकेगा। नया विज्ञान भवन बन जाने के बाद यह कॉलेज क्षेत्र के शैक्षणिक विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। नए भवन में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी के लिए अलग- अलग अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं बनेंगी। इसके साथ ही स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी और शोध कार्यों के लिए भी विशेष प्रावधान र...