हाजीपुर, जुलाई 27 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र बीपीएस महाविद्यालय में शुक्रवार को प्रभारी प्राचार्य डॉ राजीव कुमार की अध्यक्षता में कॉलेज शासी निकाय के सदस्य हेतु शिक्षक प्रतिनिधि का शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हुआ। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सतीश कुमार राय पर्यवेक्षण में मतदान के जरिए संपन्न चुनाव में गृह विज्ञान विभाग की डॉ बबिता कुमारी को कुल 58 मत में 35 एवं भूगोल विभाग के डॉ राम इकबाल को 22 मत मिला। एक वोट नहीं डाला गया। मतदान पूर्ण चुनावी प्रक्रिया के तहत कराया गया। मतदान के बाद पर्यवेक्षक डॉ सतीश राय ने डॉ बबिता कुमारी 13 मतों से विजयी घोषित किया। मतदान प्रक्रिया में डॉ बबिता की ओर से डॉ अभयनाथ सिंह और डॉ चंद्रभूषण सिंह एवं डॉ रामएकबाल की ओर से प्रो. आजाद और सुभाष चंद्र पटेल ने भाग लिया। मतदान कर्मी के रूप में राजेंद्र ठाकुर, रामप्रवेश सिंह, ...