गोपालगंज, जनवरी 19 -- भोरे। एक संवाददाता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दौरान मंगलवार को बीपीएस कॉलेज भोरे में 26.89 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एकेडमिक ब्लॉक एवं साइंस बिल्डिंग के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मालूम हो कि स्थानीय विधायक सह सूबे के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के प्रयास से पिछले वर्ष ही राज्य कैबिनेट की बैठक में कॉलेज के एकेडमिक ब्लॉक और साइंस बिल्डिंग के भवन निर्माण का प्रस्ताव पास हुआ था। बताया गया है कि प्रस्तावित एकेडमिक ब्लॉक एवं साइंस बिल्डिंग के निर्माण से कॉलेज में शैक्षणिक सुविधाओं का विस्तार होगा। आधुनिक प्रयोगशालाओं, कक्षाओं एवं अन्य आधारभूत संरचनाओं के विकसित होने से विज्ञान संकाय के छात्रों को विशेष लाभ मिलेगा। इससे क्षेत्र के ...