बोकारो, दिसम्बर 20 -- बोकारो पब्लिक स्कूल के प्राइमरी सेक्शन के छात्र -छात्राओं ने जैनामोड़ स्थित रॉयल गार्डन का शैक्षणिक भ्रमण किया व वहां पिकनिक का भी आनंद उठाया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ प्रकृति के निकट ले जाकर व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था। पिकनिक स्थल पर पहुंचते ही बच्चों में उत्साह की लहर दौड़ गई। हरे -भरे बगीचे, रंग-बिरंगे फूल और स्वच्छ वातावरण ने बच्चों को अत्यंत आकर्षित किया। बच्चों के लिए विभिन्न खेल, समूह गतिविधियां और मनोरंजन जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय की प्राचार्या डॉ सुधा शकखर ने इस सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण और पिकनिक बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...