मुंगेर, दिसम्बर 19 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजन सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में सफल पुरुष दिव्यांग अभ्यर्थियों को एकमुश्त 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिए बीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास दिव्यांग अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया आगामी 15 दिसंबर से 14 जनवरी 2026 तक चलेगी। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी का बिहार का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी सामान्य, ईडब्ल्यूएस अथवा पिछड़ा वर्ग से संबंधित पुरुष दिव्यांग होना चाहिए, जिसकी दिव्यांगता न्यूनतम 40 प्रतिशत या उससे अधिक हो...