पटना, जुलाई 4 -- बीपीएससी 71वीं की प्रारंभिक परीक्षा अब 10 की जगह 13 सितंबर को होगी। वहीं सहायक प्रशाखा पदाधिकारी की परीक्षा 13 की जगह 10 सितंबर को होगी। आयोग ने दोनों परीक्षाओं की तिथि में बदलाव किया है। इसकी अधिसूचना आयोग की वेबसाइट पर है। इस बार 71वीं के लिए 470510 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस परीक्षा के लिए 1500 परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे। आयोग इस परीक्षा की तैयारी में जुट चुका है। वहीं सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के लिए कुछ जिलों में ही केन्द्र नहीं बनाए जाएंगे। इसमें पदों की संख्या कम है। वहीं ने निम्न वर्गीय लिपिक के कुल 26 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा 20 सितंबर को संभावित है। इसकी भी अधिसूचना जारी कर दी गई। इसमें कम पदों के लिए आवेदन काफी ज्यादा आए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...