मोतिहारी, नवम्बर 23 -- आदापुर। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरिया में एचएम बांके बिहारी प्रसाद की अध्यक्षता में बीपीएससी से नव-चयनित प्रधान शिक्षकों के सम्मान में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस विद्यालय सहित एनपीएस बैरिया (प.टोला) में पूर्व में पदस्थापित तीन विशिष्ट शिक्षक रणविजय राज, समीम रियाज़ी व ओम बाबू को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आगत अतिथि के रूप में उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरे राम सिंह के नेतृत्व में प्रधानाध्यापक बांके बिहारी प्रसाद ने तीनों शिक्षकों को अंगवस्त्र व शॉल पहनाकर सम्मानित किया।वहीं, होली मिशन पब्लिक स्कूल के संचालक बच्चन कुमार शर्मा ने भी प्रधान शिक्षकों को शॉल,डायरी व कलम प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि बीईओ हरेराम सिंह ने कहा कि जो शिक्षक निरंतर सीखता है, वहीं बच्चों को...