पटना, जनवरी 9 -- बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 जनवरी 2026 से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। आयोग के अनुसार मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा 27 फरवरी 2026 को संभावित है। आवेदन से संबंधित विस्तृत सूचना एवं दिशा-निर्देश आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध हैं। सहायक संग्रहालयाध्यक्षों का साक्षात्कार कार्यक्रम स्थगित पटना, वरीय संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग ने कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अंतर्गत सहायक संग्रहालयाध्यक्ष, शोध एवं प्रकाशन पदाधिकारी और सहायक निदेशक के पद पर नियुक्ति के लिए वस्तुनिष्ट प्रतियोगिता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का 16 जनवरी को होने वाला साक्षात्कार स्...