बेगुसराय, जून 26 -- मंझौल, एक संवाददाता। शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते सरकारी विद्यालय की शिक्षिका का स्थानांतरण अनुदानित संस्कृत विद्यालय में कर दिया गया है। शिक्षा विभाग की इस लापरवाही से शिक्षिका परेशान हो रही हैं। कुमारी निमिषा भारती बीपीएससी-टीआर-टू में मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड स्थित सरकारी विद्यालय में पदस्थापित थीं। शिक्षा विभाग के द्वारा अंतरजिला स्थानांतरण में बेगूसराय के नावकोठी प्रखंड की महेशवारा पंचायत में पीजेपीएसएम संस्कृत विद्यालय नौलखा में कर दिया गया है जो कि सरकार द्वारा अनुदानित संस्कृत विद्यालय है। बताया गया है कि यहां योगदान करने के बाद इनका पेमेंट नहीं हो सकेगा। शिक्षिका ने विभगीय आदेश में सुधार करते हुए उनका पदस्थापन निकट के सरकारी विद्यालय में करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...