पटना, जुलाई 22 -- बिहार लोक सेवा आयोग ने मोटरयान निरीक्षक (लिखित वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षा दो दिन नौ और 10 अगस्त को आयोजित की जाएगी। आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने और आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। नौ अगस्त को पहली पाली की परीक्षा 10 से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। पहली पाली में सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी। द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से चार बजे तक मोटर वाहन नियमावली एवं अधिनियम पेपर की परीक्षा होगी। 10 अगस्त को एक पाली में ही परीक्षा होगी। इसमें ऑटोमोबाइल/यांत्रिक अभियंत्रण पेपर की परीक्षा होगी। बीपीएससी ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रारूप में ली जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आयोग की आधिकारिक...