मुजफ्फरपुर, जुलाई 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। 13 सितंबर को आयोजित बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को लेकर 24 घंटे के भीतर केंद्रों की सूची डीईओ से मांगी गई है। 13 सितंबर को यह परीक्षा एक पाली में होनी है। परीक्षार्थियों के आवासन क्षमता के अनुसार केंद्रों की सूची मांगी गई है। डीईओ कुमार अरविंद सिन्हा ने सभी बीईओ से ऐसे स्कूल व कॉलेज की सूची मांगी है, जहां 13 सितंबर को कोई परीक्षा नहीं है। जिले में 20 से 25 हजार परीक्षार्थियों के लिए केंद्र बनाया जाना है। डीईओ ने कहा कि ऐसे स्कूल-कॉलेज जो पहले किसी कारण से ब्लैक लिस्टेड हैं, उन्हें इस परीक्षा केंद्र के रूप में शामिल नहीं किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध संसाधन को देखते हुए परीक्षा केंद्र का निर्धारण किया जाना है। इसे लेकर शुक्रवार को डीईओ ने सभी बीईओ के साथ शिक्षा भवन में बैठक की औ...