सीवान, सितम्बर 14 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के डीएवी पीजी कॉलेज व वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज समेत 26 परीक्षा केन्द्रों पर बीपीएससी की एकीकृत 71 वीं संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गई। पीटी परीक्षा में 14 हजार 916 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। आवंटित संख्या के अनुसार, 4893 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए, जबकि 10023 परीक्षार्थियों ने बीपीएससी की पीटी परीक्षा दी। बहरहाल, बीपीएससी पीटी परीक्षा में बिहार से जुड़े प्रश्न पूछे गए अधिक पूछे गए थे। हालांकि सवाल प्रश्न अवधारणामूलक व तथ्यात्मक दोनों प्रकार के थे। इतिहास विषय से भी प्रश्न पूछे गए थे। भूगोल, भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान ,भारतीय अर्थव्यवस्था, सामान्य विज्ञान, समसामयिक घटना चक्र व गणित विषय से संबंधित प्रश्न थे।...