किशनगंज, सितम्बर 13 -- किशनगंज, संवाददाता शनिवार को आयोजित होने वाली बीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में 10 केंद्र बनाये गये हैं। दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक एकल पाली में पूरे राज्य में आयोजित की जाएगी। किशनगंज जिला से कुल 4956 परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा निगरानी एवं बायोमेट्रिक सत्यापन की अनिवार्य व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया सुबह 9:30 बजे प्रारंभ होगी तथा 11 बजे के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रवेश के समय चेकिंग की सघन व्यवस्था की गई है। महिला परीक्षार्थियों की जांच हेतु महिला दंडाधिकारी एवं महिला पुलिस बल तथा पुरुष परीक्षार्थियों की जांच हेतु पुरुष दंडाधिकारी एवं पुरुष पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है। यह स्पष्ट रूप से कहा गया कि परीक्...