समस्तीपुर, मई 7 -- समस्तीपुर। जिले में बड़ी संख्या में माध्यमिक विद्यालयों में नये शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति हुई है। वहीं कई शिक्षक बीपीएससी की परीक्षा पास कर प्रधानाध्यापक बन गये हैं। हालांकि शिक्षकों के एचएम बनने के बाद फिलहाल प्रतिनियुक्ति नहीं हुई है। इन शिक्षकों से पोस्टिंग को लेकर विकल्प मांगा गया है। शिक्षकों का कहना है कि बीपीएससी परीक्षा पास करने के बावजूद इन्हें राजपत्रित अधिकारी का दर्जा नहीं मिला है। नए प्रधानाध्यापकों ने बताया कि स्कूलों में ऑनलाइन काम बहुत बढ़ गया है। इसके लिए कंप्यूटर ऑपरेटरों की बहाली होनी चाहिए, ताकि काम आसान हो सके। अभी यह काम कंप्यूटर जानने वाले शिक्षकों को ही करना पड़ता है। समस्तीपुर जिले में बड़ी संख्या में माध्यमिक विद्यालयों में नये शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति हुई है। वहीं कई शिक्षक बीपीएससी की परीक्षा ...