लखीसराय, सितम्बर 2 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। सोमवार को एनआईसी सभागार में बिहार सरकार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले की विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 13 सितंबर को आयोजित होने वाली बीपीएससी की परीक्षा के सफल संचालन को लेकर विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि जिले में इस परीक्षा के लिए संभावित रूप से 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां लगभग 4588 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने हेतु विधि व्यवस्था, केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण, मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसके अलावा, प्रधानमंत्री के प्रस्तावित संबोधन कार्यक्रम को लेकर भी बैठक में विचार-विमर्श हुआ। बता...