सीवान, जनवरी 29 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के दक्खिन टोला स्थित एक मैरेज हॉल में छात्र युवा संघर्ष मोर्चा के बैनर तले छात्र-युवा पंचायत का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस दौरान बीपीएससी परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने व धांधली की उच्चस्तरीय जांच कराने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। छात्र- युवा पंचायत को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि सुशील कुमार ने 31 जनवरी को पटना विश्वविधालय में लगने वाले छात्र- युवा संसद में बड़ी संख्या में सीवान से भी नौजवानों को शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार खुद भी बीपीएससी परीक्षा में धांधली की बात स्वीकार करती है। इसे लेकर पटना के बापू परीक्षा केन्द्र की परीक्षा रद्द भी हुई। डॉ. के.एहतेशाम ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की लड़ाई कोई आम संघर्ष नहीं है। इस संघ...