बांका, सितम्बर 14 -- बांका, निज संवाददाता। शनिवार को 71 वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से जिले के 19 केंद्रों पर कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हुई।परीक्षा एक पाली में आयोजित की गई। इसको लेकर बांका के आसपास वाले जिलों से भी सुबह से ही परीक्षार्थी केंद्र पर अपने अभिभावकों संग पहुंचने लगे थे।दो घंटे चली परीक्षा दोपहर 2 बजे संपन्न हुई। परीक्षा केंद्र से बाहर निकल रहे परीक्षार्थियों के चेहरे खिले हुए थे,उन्होंने बताया कि प्रश्नों का स्तर मॉडरेट था।जिसमें बिहार से जुड़े अधिकांश सवाल जेनरल अवेयरनेस और करेंट अफेयर्स के पूछे गए थे। वहीं रीजनिंग और अन्य विषयों के प्रश्न भी आसान ही थे। 19 परीक्षा केंद्रों पर कुल 8040 परीक्षार्थी के लिए व्यवस्था जिला प्रशासन बांका द्वारा की गई थी।लेकिन महज 5643 अभ्यर्थियों ने ही अपनी उपस्थिति परीक...