मोतिहारी, मई 16 -- चिरैया, निज संवाददाता बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से तृतीय चरण के तहत अनुशंसित नवचयनित वद्यिालय अध्यापकों ने गुरुवार को प्रखंड के विभन्नि वद्यिालयों में योगदान किया है। इस कड़ी में महादेव साह उच्चतर माध्यमिक वद्यिालय चिरैया कोठी में चार शक्षिक - शक्षिकिाओं ने विभन्नि विषयों में योगदान किया। इनलोगों को मंगलवार को ही बीआरसी से योगदान एवं पदस्थापना पत्र मिल गया था। इस बारे में वद्यिालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्यारे सतीश कुमार सिंह ने बताया कि हमारे वद्यिालय के लिए आवंटित पांच वद्यिालय अध्यापकों में से चार ने ही आज योगदान किया है। कक्षा ग्यारहवीं-बारहवीं के लिए एक जबकि नौवीं - दसवीं में तीन शक्षिक - शक्षिकिाओं ने योगदान किया है। जिसमें कक्षा 11- 12 मनोवज्ञिान विषय में नंदिता कुमारी, कक्षा 9 -10 अंग्रेजी विषय में प्रीति कुमा...