मधुबनी, अगस्त 3 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिले में बीपीएससी से टीआर तीन के तहत नियुक्त नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन भुगतान में लगातार हो रही देरी के मद्देनजर अब शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अख्तियार किया है। नगर विधायक समीर कुमार महासेठ ने शिक्षकों की आर्थिक परेशानी को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों से बातचीत की और मामले का त्वरित समाधान सुनिश्चित कराने की मांग की। विधायक ने बताया कि जिले के सैकड़ों शिक्षक विगत कई माह से वेतन से वंचित हैं, जिससे उनके सामने घर चलाने, किराया देने, बच्चों की पढ़ाई और इलाज जैसी बुनियादी जरूरतें पूरी करने में कठिनाई हो रही है। नगर विधायक ने इस संबंध में शिक्षा विभाग के निदेशक और सचिव से भी सीधे संवाद किया और जिले के शिक्षकों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए शीघ्र समाधान का आग्रह किया। उन्होंने स्पष...