हिन्दुस्तान ब्यूरो, मई 4 -- बिहार लोक सेवा आयोग की तीसरी अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के आधार पर चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की पोस्टिंग शुरू कर दी गई है। शनिवार को शिक्षा विभाग ने 14 जिलों के 15 हजार 528 शिक्षकों की पोस्टिंग कर दी। बाकी जिले के शिक्षकों को भी अगले दो दिनों में पोस्टिंग कर दी जाएगी। 15 मई तक इन शिक्षकों को अनिवार्य रूप से योगदान कर लेना है। शनिवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस. सिद्धार्थ ने 'शिक्षा की बात, हर शनिवार' में टीआरई-3 के शिक्षकों की पोस्टिंग का आश्वासन दिया। इसके कुछ देर बाद शाम में शिक्षा विभाग ने 14 जिले में शिक्षकों की पोस्टिंग का आदेश जारी कर दिया। बांका में 667, भोजपुर में 1178, अरवल में 289, भागलपुर में 961, गोपालगंज में 1315, कैमूर में 959, किशनगंज में 1184, शिवहर में 214, नवादा में 1386 शिक्षकों की त...