मुजफ्फरपुर, जनवरी 29 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता बीपीएससी चौथे चरण में डोमिसाइल लागू करने की मांग अभ्यर्थियों ने की थी। अभ्यर्थियों की लगातार मांग और परिवाद के बाद राज्य सरकार के संयुक्त सचिव ने अपर मुख्य सचिव को इसको लेकर पत्र लिखा है। संयुक्त सचिव रामा शंकर ने पत्र लिखा है कि बीपीएससी टीआरई-4 में परिवाद पत्र के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाए। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि बीपीएससी चौथे चरण में डोमिसाइल लागू हो सकता है। आरटीई का उल्लंघन करके हो रही शिक्षक भर्ती, प्रारंभिक कक्षा में अन्य राज्य के 82 प्रतिशत अभ्यर्थी का टीआर-3 में चयन को लेकर जिले समेत सूबे के अभ्यर्थियों ने परिवाद दायर किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...