कटिहार, जून 30 -- कहा नियुक्ति नहीं तो सड़कों पर उतरेंगे कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में रविवार को बीपीएससी से चयनित प्रधान शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक ने राज्य सरकार को सीधा संदेश दे दिया कि यदि शीघ्र विद्यालय आवंटन और योगदान की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई, तो राज्यव्यापी आंदोलन तय है। हरिशंकर नायक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित इस बैठक में सैकड़ों शिक्षकों ने एकजुट होकर आवाज बुलंद की। बैठक में वक्ताओं ने सरकार के उदासीन रवैये पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि परीक्षा पास करने के बाद भी अगर समय पर पदस्थापन नहीं होगा तो यह न केवल शिक्षकों के भविष्य के साथ अन्याय है, बल्कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था के लिए भी घातक है। वक्ताओं ने चेताया कि यदि निर्वाचन आचार संहिता लागू होने से पूर्व विद्यालय आवंटन नहीं हुआ तो पूरे बिहार म...