पटना, सितम्बर 10 -- बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से बुधवार को सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (एएसओ) की परीक्षा राज्य के 11 जिलों के 195 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की गई। आयोग के अनुसार इस परीक्षा में लगभग 60 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए। एक लाख पांच हजार से अधिक आवेदन मिले थे। इसबार बीपीएससी की परीक्षा में अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में पुस्तक लेकर जाने की अनुमति दी गई थी। छात्रों को किताब से उत्तर खोजने में ही समय गुजर गया। कॉलेज ऑफ कॉमर्स में परीक्षा देकर लौटे छात्र अभिजीत कुमार ने बताया कि हर परीक्षार्थी को अधिकतम तीन पुस्तकें अंदर ले जाने का मौका मिला था। पर किताब ले जाने का फायदा ज्यादा नहीं हुआ। प्रतियोगी परीक्षा में किताब से उत्तर खोजने का इतना समय ही नहीं रहता है। अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्नों का स्तर मिला जुला था। स...