मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बीपीएससी परीक्षा देकर लौट रहे अभ्यर्थियों ने रविवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेनों पर कब्जा जमा लिया। इससे जंक्शन पर दोपहर दो बजे से शाम के सात बजे तक अफरातफरी मची रही। ट्रेन आते ही अभ्यर्थी दौड़ पड़ते थे, जिससे सामान्य यात्रियों के लिए ट्रेन तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था। अभ्यर्थियों ने सबसे पहले जयनगर-पटना इंटरसिटी पर कब्जा जमाया। इससे हाजीपुर, सोनपुर पाटलिपुत्र और पटना के लिए अभ्यर्थी रवाना हुए। इसके बाद अवध असम और पवन एक्सप्रेस से अभ्यर्थी लटककर निकले। ये हाजीपुर व सोनपुर तक इन दोनों ट्रेनों से अभ्यर्थी निकले। कुछ चढ़ने के दौरान गिरे भी, कुछ गिरते गिरते बचे भी। आरपीएफ और जीआरपी की तैनाती के बावजूद अभ्यर्थियों की भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गई थी। हालांकि जंक्शन पर भीड़ में किसी प्रकार क...