भभुआ, सितम्बर 12 -- युवा पेज की लीड खबर बीपीएससी की 71 वीं संयुक्त परीक्षा होगी आज, हुई सीट प्लानिंग जिले के भभुआ एवं मोहनिया अनुमंडल में बीपीएससी की परीक्षा के लिए बनाए गए हैं 22 केंद्र, सभी केद्रो पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी रहेगें तैनात केंद्राधीक्षकों की ओर से तैनात किए गए शिक्षकों का कराया गया योगदान, हुईं ब्रीफिंग शिक्षकों को बिहार लोक सेवा आयोग के कदाचार मुक्त परीक्षा के निर्देश की दी गई जानकारी भभुआ, एक प्रतिनिधि। बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त परीक्षा के लिए जिले के भभुआ एवं मोहनिया अनुमंडल की स्कूल व कॉलेज में 22 केंद्र बनाए गए हैं। सभी केद्रो पर जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की ओर से तैनात किए गए शिक्षकों ने अपना योगदान किया और योगदान के बाद केंद्र अधीक्षक की ओर से बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से दिए गए कदाचार मुक्त परीक...