मोतिहारी, सितम्बर 11 -- - केंद्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को संयुक्त ब्रीफिंग में दिया गया निर्देश - 13 सितम्बर को 12:00 बजे से 02:00 बजे तक आयोजित होगी परीक्षा - परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए हैं कुल 33 परीक्षा केंद्र - परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को सुबह 09:30 बजे करनी होगी रिपोर्ट - पूर्वाह्न 11.00 बजे के बाद परीक्षा केंद्रों में नहीं मिलेगा प्रवेश मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। बिहार लोक सेवा आयोग, पटना की ओर से 13 सितंबर को 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए जिले में 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र मोतिहारी शहर समेत तुरकौलिया, सुगौली, ढाका, बारा चकिया तथा अरेराज में निर्धारित हैं। इन केंद्रों पर 20,124 परीक्षार्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे। परीक्षा दोपहर 12...