सीतामढ़ी, सितम्बर 13 -- सीतामढ़ी। जिले के 23 केन्द्रों पर 13 सितंबर को आयोजित होने वाली बिहार लोक सेवा आयोग की 71 वीं प्रारंभिक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। शुक्रवार को केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लानिंग किया गया। आयोग द्वारा निर्धारित सभी केन्द्रों पर 9888 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिले में स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गये है। केन्द्रों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। साथ ही सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट समेत वरीय अधिकारियों को केन्द्रवार स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालित कराने की जिम्मेवारी सौपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...